पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।
मप्र भाजपा के प्रवक्ता और कभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी रहे, नरेन्द्र सलूजा ने बड़ा खुलासा किया है । नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस ने ना केवल उनका फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट बनाया बल्कि हैरानी तो ये है कि इस फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट को, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद फ़ॉलो कर रहे है । सलूजा ने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट की शिकायत, पुलिस को कर दी है ।
पढ़िये नरेन्द्र सलूजा का बयान
————————————
ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस फर्जीवाड़े के सहारे चुनाव में उतरना चाहती है।
पहले ठेकेदार संघ का एक फर्जी पत्र कांग्रेस वायरल कर चुकी है , जिसको लेकर प्रदेश के कई स्थानों पर प्रियंका गांधी से लेकर कमलनाथ जी ,अरुण यादव व अन्य नेताओं के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हो चुका है।
अब कांग्रेस का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है।
मेरे नाम से ट्विटर पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है।
जिसकी डीपी में फोटो खुद कमलनाथ जी की लगी हुई है और यूजरनेम में मेरे नाम की स्पेलिंग बदल कर यह अकाउंट बनाया गया है।
इस तरह के फर्जी अकाउंट तो कई लोगों के बने हैं लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि मेरे नाम से बने इस फर्जी अकाउंट को खुद कमलनाथ जी फॉलो कर रहे हैं , खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिकृत अकाउंट फॉलो कर रहा है ,खुद पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव फॉलो कर रहे हैं ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी फॉलो कर रहे हैं , कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तक इस फर्जी ट्विटर अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं।
वह कमलनाथ जी जो खुद अपने कांग्रेस के नेताओं को फॉलो नहीं करते हैं , वह मेरे नाम से बने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं।
इससे समझा जा सकता है कि किस प्रकार से डर्टी पॉलिटिक्स का खेल कांग्रेस खेल रही है।
मेरे नाम से बने इस फर्जी ट्विटर अकाउंट के पीछे कांग्रेस की ही साजिश व षड्यंत्र है ,यह ल इसी से समझा जा सकता है।
कांग्रेस ने यह फर्जी ट्विटर अकाउंट इसलिए बनाया है ,ताकि इसके माध्यम से दुष्प्रचार किया जा सके और मेरी छवि खराब की जा सके।
इसको लेकर मैंने आज साइबर सेल व क्राइम ब्रांच में एक शिकायत दर्ज कराई है और इसके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ट्विटर को भी मैंने इसकी शिकायत प्रेषित की है।
publicfirstnews.com