पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

भोपाल के नेहरु नगर स्थित करुणाधाम आश्रम के पितृपुरुष परमपूज्य बड़े गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 बालगोविंद जी शाण्डिल्य महाराज का 38वाँ पुण्य स्मरण दिवस 18 अगस्त करुणाधाम आश्रम नेहरू नगर में मनाया जायेगा। पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य महाराज के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

आश्रम परिवार के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे साकेत नगर के पास एम्स नगर पार्क-1 में वृक्षारोपण किया जायेगा। सुबह 8:30 बजे से परम पूज्य बड़े गुरुदेव जी का अभिषेक एवं श्री गुरु गीता का पाठ होगा। इसी दिन सुबह 10:30 बजे गुरुदेव चौराहे (भदभदा चौराहा) पर स्थापित श्रीविग्रह पर छत्र का अवरोहण किया जायेगा।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.