पब्लिक फर्स्ट। उदयपुर।
बारिश में भी डटे रहे श्रद्धालु; सोने-चांदी के आभूषणों से सुसज्जित हुए प्रथम पूज्य
उदयपुर में प्राचीन बोहरा गणेशजी मंदिर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर दर्शन को भक्तों को भारी भीड़ रही। अलसुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई थी। सुबह बारिश होने के बावजूद लोग कतार में खड़े रहे और दर्शन को अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुबह से लेकर शाम तक यही नजारा देखने को मिला।
भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन कर उन्हें लड्डू का भोग लगाया। दोपहर 12 बजे भगवान गणेशजी को रत्न जड़ित पोशाक धारण कराई गई। साथ ही सोने-चांदी के मुकुट और अन्य आभूषण पहनाए गए। इससे पहले सुबह 4:30 बजे से 5 बजे तक मंगला आरती की गई।
शाम को साढ़े 7 बजे आरती होगी और रात 10:30 बजे से 11 बजे तक ओम शांति विधान होगा। इस अवसर पर मंदिर को फूल मालाओं और रंग-बिरंगी फर्रियों से आकर्षक सजाया गया था। साथ ही मंदिर के बाहर विभिन्न साजों-सामान और आभूषणों की स्टॉल्स लगी थीं। हालांकि, इस बार झूले नहीं लगाए गए।
शहरभर में विभिन्न जगहों पर गणेशोत्सव की धूम
इधर, शहरभर में विभिन्न जगहों पर गणेशोत्सव की धूम रही। इस मौके पर विभिन्न स्थानों के अलावा घर-घर गणपति स्थापना की गई। लोगों ने गणेशजी के प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया। साथ ही पूरे परिसर की सजावट की। इस बार विभिन्न संगठनों की अपील के बाद कई जगह विशेष रूप से मिट्टी के गणेश की प्रतिमाएं विराजित की गई। जानकारी अनुसार 10 दिनों तक नियमित पूजा-अर्चना और विशेष भोग लगाया जाएगा।
publicfirstnews.com