पब्लिक फर्स्ट ।सागर ।

बिलहरा व जैसीनगर में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने लिया, क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद

सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को छेत्र के बिलहरा और जैसीनगर में चुनाव कार्यलय का विधिवत शुभारंभ किया। इस बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मोजूद थे। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह था। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक समय था, जहां बिलहरा और इसके आसपास के लगे गांवों में कोई भी अपनी बिटिया की शादी नहीं करना चाह रहा था। यहां की माताओं, बहनों और बहुओं को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। एक दिन की बात है, जब मैं कांग्रेस में था। क्षेत्र का दौरा करते हुए एक छोटी बिटिया तपती दोपहरी में सिर पर पानी से भरी कसेड़ी लेकर जा रही थी। मैंने पूछा बिटिया कहां से पानी ला रही हो, उसने कहा 1 किलोमीटर कुएं से पानी लेने गई थी। बिलहरा की पानी की समस्या को देखकर मेरा मन भर आया। कांग्रेस में जब मैं मंत्री बना तो मैंने कमलनाथ से इस समस्या के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी न ही बजट दिया। मैं जब भी बिलहरा जाता तो बार-बार उस बिटिया का चेहरा याद आ जाता, लेकिन भाजपा में आने के बाद जैसे ही इस समस्या को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए बताया तो उन्होंने 4.14 करोड़ की नल-जल योजना का काम शुरू कर दिया।

आज घर-घर शुद्ध पानी टोंटी के माध्यम से पहुंच रहा है। आज उस बिटिया जैसी हजारों बेटियां, माताएं, बहनें और बहुएं खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई इस नलजल योजना को लेकर मैं यहीं नहीं रूका। इस योजना के विस्तार के लिए 20 करोड़ रुपए और स्वीकृत हो चुके हैं। जैसीनगर में कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, जिसने हर वर्ग की समस्याओं को समझा और योजनाएं बनाकर स्वीकृत कराई।


जैसीनगर अब कस्बा नहीं रहा यहां पर एसडीएम कार्यालय का नया भवन बन गया हे। खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, जनता के लिए मंगल भवन आदि विकास कार्य हो चुके हैं । स्कूली बच्चों के लिए सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर राजपूत ने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंप कर बुजुर्गों और वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जनसंर्पक भी किया। कार्यक्रमों में बिलहरा मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल जैसीनगर मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंग, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह,जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू बृजेंद्र सिंह, भाजपा नेता साहब सिंग, लखन चौबे, मनीष गुरु, डब्बू आठिया,सपना दुबे,गौरव गर्ग,जितेंद्र सिंह, राजेश्वर सेन, बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत क्षेत्र की जनता मोजूद थी।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.