पब्लिक फर्स्ट I भोपाल
हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आगामी 12 नवंबर को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। पंच-पर्व यानि 5 दिनों तक चलने वाले त्यौहार दीपावली का पहला पर्व यानि धनतेरस इस बार पराक्रम योग के साथ कल शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दिन शुक्र प्रदोष भी रहेगा। इसलिए पंडितों और ज्योतिषशास्त्रियों का कहना है कि शुक्र प्रदोष और धन त्रयोदशी का महासंयोग बन रहा है। साथ ही विष कुंभ योग भी है।
आपको बता दें धनतेरस पर बनने वाली शुभ सहयोग की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 58 तक चलेगी। इसलिए इस दौरान पूजा करने और खरीदारी करने से माँ लक्ष्मी और कुबेर देव प्रसन्न होंगे। यदि प्रदोष काल, स्थिर लग्न यानि वृषभ लग्न के दौरान आप अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ धनतेरस पूजा करेंगे तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाएंगी है।
धनतेरस 2023 पूजा मुहूर्त
- प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 25 मिनट तक है.
- वृषभ लग्न का मुहूर्त- शाम 6 बजकर 8 मिनट से रात्रि 8 बजकर 5 मिनट तक है.
- दीपदान के लिए मुहूर्त – शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात्रि 8 बजकर 26 मिनट तक का समय शुभ है.