पब्लिक फर्स्ट | मध्यप्रदेश |
मध्यप्रदेश का मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग अगले तीन दिन यानी 25, 26 और 27 नवंबर को भीग सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और चक्रवात की वजह से प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में ओले गिरने का भी अनुमान है जबकि भोपाल, नर्मदापुरम में 27 नवंबर को बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी।
मौसम केंद्र, भोपाल ने अगले तीन दिन के लिए बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। 6 जिले- झाबुआ, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और धार में ऑरेंज अलर्ट है। 26 नवंबर को इंदौर-उज्जैन समेत कुल 18 जिलों में बारिश हो सकती है।
तीन दिन रहेगी एक्टिविटी
मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ईरान, अफगानिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। वहीं, चक्रवाती घेरा और अन्य सिस्टम भी एक्टिव हैं। इस कारण 25 नवंबर से प्रदेश में मौसम बदल जाएगा, जो 27 नवंबर तक बदला रहेगा। इस दौरान प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने और तेज हवा भी चल सकती है। PUBLICFIRSTNEWS.COM