पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

पचमढ़ी में आधा इंच बारिश, सबसे ठंडा रहा; 15 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने, चक्रवाती हवा और ट्रफ लाइन गुजरने से मध्यप्रदेश में पिछले छह दिन से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर समेत 14 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, बाकी जिलों में बादल छाए रहेंगे।

IMD भोपाल के अनुसार शनिवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, मंदसौर, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, विदिशा, सिवनी और अनूपपुर में भी मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.