पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

शासकीय पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में पहली बार मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। इसके इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो गया है। ट्रायल के बाद यह सुविधा मरीजों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

यहां दिनभर में 600 से ज्यादा मरीज अपना इलाज कराने के लिए ओपीडी में पहुंचते हैं। हररोज 15 से 20 मरीजों को सीटी स्कैन कराने की जरूरत होती है। प्रिंसीपल डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में लगाई जा रही मशीन पर मरीजों को न्यूनतम दर पर सुविधा दी जाएगी। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply