पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
दिन का टेम्प्रेचर 4.9 डिग्री लुढ़का, ठंडी हवाएं, बूंदाबांदी और कोहरा रहेगा
राजधानी भोपाल का मौसम फिर से सर्द हो गया है। ठंडी हवाएं चलने लगी है। 24 घंटे में ही दिन का टेम्प्रेचर 4.9 डिग्री तक लुढ़क गया। सोमवार को 500 मीटर से 1 किलोमीटर तक विजिबिलिटी रही। पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही। मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन में भी बादल छाने का अनुमान जताया है।
शहर में 26 नवंबर से ही बारिश हुई, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप), चक्रवात और ट्रफ लाइन से बना सिस्टम कमजोर पड़ने से 3 दिसंबर को मौसम साफ हो गया था। इससे दिन का पारा 29.8 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि, रात में फिर से मौसम बदल गया और सोमवार को मौसम बदल गया। दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, ठंडी हवाएं भी चलने लगी।
भोपाल में आज भी बादल रहेंगे
सोमवार सुबह घना कोहरा भी रहा। दिन में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि भोपाल में मंगलवार को बादल रहेंगे। तूफान ‘मिचोंग’ का असर दिखाई देगा। publicfirstnews.com