पब्लिक फर्स्ट | पचमढ़ी |
टेम्प्रेचर में लगातार गिरावट, कई शहरों में कोहरा, पौधों पर ओस की बूंदें जमी
बारिश-आंधी थमने और उत्तरी हवा चलने से मध्यप्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है। सोमवार सुबह तेज ठंड रही। प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां दिन-रात के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को कई शहरों में घना कोहरा रहा।
पचमढ़ी में दिन का टेम्प्रेचर 21.6 डिग्री और मलाजखंड में 21.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रात में ठंड होने से पौधों पर ओस की बूंदें भी जम गईं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में धूप भी खिली। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार सुबह शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, छतरपुर, मुरैना और भिंड में मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है। वहीं, दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है। PUBLICFIRSTNEWS.COM