पब्लिक फर्स्टI किसान फर्स्ट I मिर्जापुर I

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सरकारी धान क्रय केंद्र पर हाइब्रिड धान बेचने वाले किसानों के लिए शपथ पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। शासन लगातार पारदर्शिता के साथ धान की खरीद के लिए प्रयास किया जा रहा है। क्रय केंद्र पर हाइब्रिड धान बेचने के लिए अब किसानों को घोषणा पत्र देना पड़ेगा।

खरीद के प्रपत्र के साथ ही किसानों को शपथ पत्र देना पड़ेगा, इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। मिर्जापुर जिले में अभी तक 20 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। यहीं नही ढुलाई वाली ट्रक में भी जीपीएस अनिवार्य किया है।

https://youtu.be/46B0nucXVQo

35 प्रतिशत हाइब्रिड धान बेचेंगे किसान

मिर्जापुर जिले में किसानों के लिये हाइब्रिड धान बेचने पर शपथ पत्र अनिवार्य कर दिया है। किसानों को धान बीज खरीद का पपत्र या रसीद के साथ क्रय केंद्र पर शपथ पत्र देना पड़ेगा। किसान अधिकतम 35 प्रतिशत हाइब्रिड धान बेच सकते है। शासन के द्वारा धान की ढुलाई में लगें ट्रकों में जीपीएस सिस्टम भी अनिवार्य किया है।

ट्रकों से धान की धुलाई हो रही है, उनमें जीपीएस लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 91 केंद्र से धान की ढुलाई के लिए 101 ट्रकों में जीपीएस लगाया गया है, जिनसे क्रय केंद्र से मिल तक चावल की ढुलाई हो रही है। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से ट्रको की निगरानी मुख्यालय द्वारा कराई जा रही है। धान परिवहन ठेकेदारों को प्रति केंद्र दो ट्रकों में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य कर दिया है।

3147 किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन की हुई खरीद

मिर्जापुर जिले में धान की खरीद बारिश की वजह से प्रभावित हुई है। कम बारिश के चलते धान की कीमत भी बढ़ गई है। जिले में अभीतक 3147 किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। 3147 किसानों से धान की खरीद हुई है। खरीद देय 4 हजार 367 लाख के सापेक्ष 3 हजार 618 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले में 23 हजार 47 किसानों ने धान विक्रय के लिये पंजीकरण कराया है। 16484 पंजीकरण सत्यापित हो चुका है। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply