पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
पचमढ़ी, राजगढ़-मलाजखंड में सर्दी बढ़ी, भोपाल-ग्वालियर के टेम्प्रेचर में भी गिरावट
उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। अगले दो दिन यानी 13 और 14 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश होने का अनुमान नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिन-रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। पचमढ़ी, राजगढ़, मलाजखंड, रीवा, गुना, उमरिया, विदिशा में जरूर दिन-रात का टेम्प्रेचर सबसे कम रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश में भी हल्के बादल रहेंगे। हालांकि, बादल काफी ऊंचाई पर हैं, इसलिए बारिश की संभावना नहीं है। टेम्प्रेचर में भी ज्यादा बदलाव नहीं होगा। ज्यादातर शहरों में रात में तापमान 12 डिग्री और दिन में 25-26 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस गुजरने के बाद ठंड का असर फिर से बढ़ सकता है। PUBLICFIRSTNEWS.COM