पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

फेकल्टी-स्टूडेंट्स से की बात, कहा- मैं भी MVM उज्जैन से पढ़कर निकला

मप्र के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर 3.40 बजे भोपाल के शासकीय मोतीलाल विज्ञान (MVM) कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने कॉलेज की फेकल्टी और स्टूडेंट्स से बात की। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद डॉ. मोहन यादव का किसी सरकारी संस्था में यह पहला दौरा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा- आज मैं जिस बिल्डिंग में बात कर रहा हूं, उसका उच्च शिक्षा मंत्री के रूप मैंने ही उद्घाटन किया था। मुझे इस बात का संतोष भी है कि हमारे उच्च शिक्षा विभाग ने जो काम किए हैं, उससे मप्र देश में 5 अग्रणी राज्यों में पहुंचा है। पहली कैबिनेट का पहला निर्णय भी मैंने उच्च शिक्षा विभाग का ही लिया था।

यह कॉलेज भी एमवीएम (मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय) है, और मैं भी एमवीएम (माधव विज्ञान महाविद्यालय) उज्जैन से पढ़कर निकला हूं। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.