पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

23-24 दिसंबर को बारिश का अनुमान, 7 दिन में दो सिस्टम की एक्टिविटी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। उत्तर भारत में अगले सात दिन में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहे हैं। इनका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर को स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना है। इससे 23-24 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के चलते दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट और रात में मामूली बढ़ोतरी भी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान के ऊपर है, जिसकी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक्टिविटी शुरू हो सकती है। हालांकि, प्रदेश में इसका असर कम रहेगा, क्योंकि बादल काफी ऊपर रहेंगे। कुछ जगहों पर बादल जरूर छाए रह सकते हैं। वहीं, 22 दिसंबर को फिर से एक सिस्टम एक्टिव होगा। यह स्ट्रॉन्ग होने की वजह से 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.