पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में टेम्प्रेचर गिरा, हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा

उत्तर भारत में बर्फ पिघलने का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश में 10Km प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं आ रही हैं। इस कारण भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। मंगलवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है।

सोमवार को 23 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री के नीचे रहा। पचमढ़ी 19 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। मलाजखंड दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। इंदौर में एक ही दिन में 4.2 डिग्री की गिरावट हुई। यहां 23 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।

इससे पहले, रविवार-सोमवार रात में 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10° डिग्री से कम रहा। भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां तापमान 9.9 डिग्री रहा। इसी तरह, दतिया में 8.2 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, रायसेन में 8.4 डिग्री, राजगढ़ में 8.4 डिग्री, दमोह में 9 डिग्री, जबलपुर में 7.9 डिग्री, खजुराहो में 9 डिग्री, मंडला में 8.6 डिग्री, नौगांव में 8.3 डिग्री, रीवा में 6.4 डिग्री, सागर में 9.2 डिग्री, सतना में 8.5 डिग्री, सीधी में 9.4 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, मलाजखंड में 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.