पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

ग्वालियर सबसे ठंडा, भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की चपेट में पूरा मध्यप्रदेश है। बुधवार सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं। धूप तो है, लेकिन चमक फीकी है। इस सीजन पहली बार रात में प्रदेश के 24 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया।

ग्वालियर की रात सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 6.0 डिग्री रहा। भोपाल में इस सीजन पहली बार रात का पारा 8.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती हवा के घेरे का असर प्रदेश में पड़ा है। इस वजह से शनिवार से मौसम बदला है। इस घेरे के कारण अरब सागर से नमी आई तो मौसम में हुए बदलाव के कारण दिन में फिर ठंडक बढ़ गई। घना कुहासा भी छा रहा है। उत्तरी हवाओं ने दिन में कंपकंपी बढ़ा दी है। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply