पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । आशुतोष ।
मप्र की डॉ. मोहन यादव सरकार एक के बाद एक ताबड़ तोड़ निर्णय ले रही है । इन सख़्त फ़ैसलो से भ्रष्ट अफ़सरशाही और रसूखदारों में हड़कंप का माहौल है ।
अब युवाओं को नशे के ज़हर से बचाने के लिये, डॉ. मोहन यादव सरकार ने नियमों को सख़्त कर दिया है ।
नशे के खिलाफ कड़े नियम
———————————
रेस्टोरेंट में नही पी सकेंगे हुक्का
आदेश का उल्लंघन पर होगी तीन साल की सजा
एक लाख तक का लगेगा जुर्माना
एमपी सरकार ने जारी की अधिसूचना
मोहन के कड़े तेवर
इससे पहले डॉ. मोहन यादव सरकार ने अड़ियल अधिकारों को लूप लाईन में भेज दिया था । वहीं गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के लिये, परंपरागत छोटे अधिकारियों पर कार्यवाही के बजाय, प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से लेकर ज़िले के एसपी- कलैक्टर को तत्काल हटा दिया ।
लाउडस्पीकर को नियमों के दायरे में लाने और खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध के फ़ैसले से भी तथाकथित सेक्युलर गैंग के होश उड़े हुए है ।publicfirstnews.com