पब्लिक फर्स्ट । बांदा से दिलीप जैन और गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का कार्डियक अरेस्ट से दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई . मुख्तार को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बैरक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था।
उधर, पूरे राज्य में सुरक्षा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। DGP मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले मंगलवार को मुख्तार की तबीयत बिगड़ी थी। 14 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही मुख्तार के भाई अफजाल ने दावा किया था कि उसे धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।
मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे 2 बार उम्रकैद हुई थी।
इधर मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासत ने रातो रात ज़ोर पकड़ लिया। राजद नेता , तेजस्वी यादव ने इसे लेकर बाकायदा एक एक्स हैंडल पर बयान जारी किया।
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को रोज़े की नमाज़ के मद्देनज़र, सुरक्षा बंदोबस्त चाक चौंबद कर दिये है। हालांकि माफिया की हमदर्दी के पीछे की सियासत और वोट की चाहत, इस मामले में और भी बयानों को हवा दे सकती है । PUBLICFIRSTNEWS.COM