भोपाल:30 अगस्त, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि लघु उद्योग “मेक इन इंडिया तथा वोकल फॉर लोकल” के आह्वान के अंतर्गत, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की रीढ़ हैं। लघु उद्योगों की देश के नव निर्माण व आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश के लघु उद्यमियों, कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिक भाई-बहनों को ईश्वर सतत् प्रगति प्रदान करें, यही कामना है।