मैनपुरी: 03 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर सपा के गढ़ मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरनाहल में विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण के साथ ही छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटेंगे। साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने बरनाहल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी विनोद कुमार से तैयारियों की जानकारी ली।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से 1.40 बजे एके इंटर कॉलेज बरनाहल स्थित हेलिपेड पर पहुंचेंगे। कॉलेज परिसर में ही बने पंडाल में वे विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण, छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण करने के साथ ही विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.