भोपाल/संसार में प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है और जीवन भर स्वस्थ रहना चाहता है। स्वस्थ रहने के लिए वह प्रयत्न भी करता है कभी सफल होता है और कभी प्रयास करने के पश्चात भी रोगी हो जाता है। एक सामान्य व्यक्ति बिना औषधि के कैसे स्वस्थ रह सकता है। इसको ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के निर्देश पर आरोग्य भारती का कार्य 2 नवंबर 2002 में कोच्चि केरल से प्रारंभ हुआ। 2002 से लेकर 2024 तक के सफर में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन आरोग्य भारती चरेवेति चरेवेति के सिद्धांत में निरंतर कार्य करता रहा,आज देश के सभी प्रांतों और केन्द्र शासित राज्यो में संगठन का विस्तार हो चुका है | संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉक्टर अशोक कुमार वाष्णेय जी के दायित्व संभालने के बाद से आरोग्य भारती ने समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है करोना के दौर में आरोग्य भारती के लाखो कार्यकर्ताओं ने लोगो को काढ़ा का वितरण कर एक रिकार्ड स्थापित किया था| one nation one health systems को लेकर भी सरकार के साथ मिलकर संगठन ने काफी कार्य किया,इसी क्रम में तात्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर रामनाथ कोविन्द जी के मुख्यातिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजन हुआ था| संगठन द्वारा देश भर में इसी तरह की व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में
भोपाल महानगर के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विगत 10 वर्षों से मासिक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य सामान्य व्यक्ति में स्वास्थ्य जागरूकता विकसित कर आरोग्यम मम स्वभाव: अधिकार कर्तव्यम च या My Health is my responsibility का भाव विकसित कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति में स्वास्थ्य जागरूकता करके स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना है।
व्याख्यानमाला के 10वें वार्षिकोत्सव के सुअवसर पर
दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार सायं 04:30 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में स्थित मानसरोवर सभागार में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जी के मुख्य आतिथ्य में एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉक्टर अशोक कुमार वाष्णेय जी की अध्यक्षता में “वैश्विक स्वास्थ्य अवधारणा में भारतीय स्वस्थ चिंतन का दृष्टिकोण” विषय पर व्याख्यान रखा गया है जिसमे
देश के प्रसिद्ध चिंतक – विचारक डा० सुधांशु त्रिवेदी (सांसद, राज्यसभा)मुख्यवक्ता के तौर पर मौजूद रहेंगे|
Thursday, November 21
Breaking News:
- #World Fisheries Day:विश्व मात्स्यिकी दिवस, मुख्यमंत्री साय ने बताया महत्व।
- #CGFIRST।देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक।
- #CG | शाह से मिले साय |
- #CISF | पहली महिला बटालियन ।
- THE SABARMATI REPORT | एक्टर विक्रम मेसी ने एमपी के CM को कहा धन्यवाद – देखेंगे फिल्म साथ ।
- #Ayushman Vaya Vandana Card:वय वंदना योजना का तेजी से हो रहा पंजीयन।
- UPFIRST| मुख्य सचिव मनोज कुमार ने AQ पर दिये दिशा निर्देश ।
- KISANFIRST । मप्र में धान के लिये 1412 और मोटा अनाज के लिये 104 उपार्जन केन्द्र बनाये गये ।
- #CGFIRST।मुख्यमंत्री श्री साय आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे।
- GIS । फरवरी 2025 में मप्र में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ।