बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में बसपा की बड़ी बैठक बुलाई है. पार्टी की बैठक में मंडल स्तर से लेकर जिले स्तर के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया है. हरियाणा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में उतरने के पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सभी नेताओं के साथ विचार विमर्श कर उनको दिशा निर्देश देने वाली है .वहीं आगामी दिनों में होने वाले यूपी में विधानसभा के उप चुनाव (UP By-Elections 2024) को लेकर के भी बैठक में समीक्षा हो सकती है. पार्टी सूत्रों की माने तो कांशीराम के परीनिर्वाण दिवस को लेकर भी इस बैठक में दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए हरियाणा से लेकर जम्मू कश्मीर तक विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. हरियाणा में बसपा ने इंडियन नेशनल लोकदल और हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ गठबंधन किया है .बसपा ने इस चुनाव में अपने सिंबल पर 37 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं .इस चुनाव में बसपा प्रमुख खुद प्रचार प्रसार करने के लिए 25 सितंबर से चुनाव मैदान में हरियाणा जा रही है.

Share.
Leave A Reply