मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज कोलकाता में निवेश को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे
। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र का संतुलित आर्थिक विकास के लक्ष्य को लेकर निवेश बढ़ाने के लिये उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।
कोलकाता में देश-विदेश से आये लगभग 350 डेलीगेट्स 60 से अधिक प्रमुख्य अतिथि एवं 8 से अधिक देशों के कांसुलेट एवं प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है । मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोलकाता के प्रतिष्ठित उद्योगपति, निवेशक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास, उद्योग अनुकूल नीतियों और निवेश के अवसरों से अवगत करायेंगे।

• आठ से अधिक देशों के कांसुलेट और चार सौ से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल
• इस दौरान प्रदेश में निवेश नीति एवं अवसरों पर प्रस्तुतिकरण होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टील मेन्यूफेक्चर्स, होजरी एवं गारमेंट मेन्यूफेक्चर्स, लोजिस्टिक उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल तथा जर्मन कांसुलेट सहित देश-विदेश के लगभग 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रोड शो में उद्योगपतियों को प्रदेश की विकास योजनाओं से जुड़ने और साझेदारी करने के लिए प्रेरित करेंगे। मध्यप्रदेश में एमएसएमई में निवेश के अवसरों पर, मध्यप्रदेश में आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर, पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर, खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा । प्रमुख उद्योगपति भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिये बेहतर नीति एवं सुविधाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा करेंगे ।
PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.