मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 सितंबर को झारखंड चुनाव प्रचार पर रहेंगे । जम्मू कश्मीर में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के बाद आज वे झारखंड में दो बड़ी सभाएं करेंगे ।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम मोहन

  • गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में करेंगे परिवर्तन सभा को सम्बोधित*
  • भोपाल से प्रातः 10.30 बजे रांची झारखंड रवाना होंगे
  • प्रातः 11.20 बजे रांची से गाण्डेय, जिला गिरिडीह रवाना*
  • प्रातः 11.50 बजे विधानसभा गाण्डेय में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे..*
  • दोपहर 3.10 बजे बरकट्टा विधानसभा के कपका मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे..*
  • सायं 7.10 बजे भोपाल आगमन ।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.