मध्यप्रदेश को देश का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बनाने का संकल्प
महानगरों में रोड-शो और प्रदेश में आरआईसी से बना निवेश का माहौल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश तेजी से देश का एक प्रमुख औद्योगिक और निवेश स्थल बनने जा रहा है।
निवेशक-अनुकूल नीतियों, विशाल औद्योगिक बुनियादी ढांचे और विभिन्न राज्यों से समन्वय से देश-विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश के लिये तैयार हुए हैं।
देश के महानगरों में रोड-शो और प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की जारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष-2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है
इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम, निवेशकों के लिए अनंत संभावनाएं
राज्य का 1.25 लाख एकड़ में फैला विशाल औद्योगिक भूमि बैंक, 112 विकसित औद्योगिक क्षेत्र और 14 नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक क्षेत्रों के प्रस्ताव ने निवेशकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
टेक्सटाइल, फार्मा, खाद्य प्र-संस्करण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बहु-क्षेत्रीय औद्योगिक क्लस्टर्स ने राज्य को निवेश के लिए एक समृद्ध स्थान बना दिया
सेक्टर-फोकस्ड औद्योगिक क्षेत्र भी बनाये गए
भोपाल एवं इंदौर में महिला उद्यमियों के लिए डेडिकेटेड पार्क स्थापित किये गए हैं।
राज्य शासन द्वारा पिछले दशक के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिये करीब 1.10 लाख करोड़ रूपये खर्च किये गये है
राज्य में विभिन सेक्टरों की 350 से अधिक वृहद् इकाइयां एवं 39लाख से अधिक MSME इकाइयां स्थापित
राज्य में 314 से अधिक इंडस्ट्रियल एरियाज
राज्य में 10 फूड पार्क, 5 आईटी स्पेशल इकोनॉमिक जोन, 2 स्पाइस पार्क, 2 प्लास्टिक पार्क, एक मेडिकल डिवाइस पार्क है, एक पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग जोन है।
राज्य शासन द्वारा EV पार्क, फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क, गारमेंट यूनिट्स के लिए प्लग एंड प्ले जोन, सेमीकंडक्टर पार्क एवं नवीन आईटी पार्क स्थापित किये जा रहे हैं।
publicfirstnews.com