मप्र में उद्योग और निवेश गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए आवश्यक सभी तत्व मध्य प्रदेश में विद्यमान*

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश को समृद्ध और संपन्न बनाना हमारा संकल्प है। उद्योग और निवेश गतिविधियों को विस्तार देने के लिए आवश्यक सभी तत्व मध्य प्रदेश में विद्यमान हैं । प्रदेश के उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत उद्योग समूहों को भी प्रदेश में अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव रीवा के लिए प्रस्थान करने से पहले निवास पर मीडिया को दिए संदेश में यह बात कही।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सागर में हुई रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव से 3लाख25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सॄजित करने में मदद मिली और लगभग 2 लाख45 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी तैयार हैं। प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं और निवेशक व उद्योगपति गतिविधियों के विस्तार में रुचि भी प्रकट कर रहे हैं। प्रदेश और देश के युवाओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले, ब्रेन ड्रेन रुके ,
इस उद्देश्य से भी राज्य सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश में विभिन्न विभागों की 1 लाख से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो रही है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.