*’भारतीय जनता पार्टी के मप्र अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा का बड़ा बयान ।
HIGHLIGHTS FIRST
——————————-
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को पूरा किया।
- धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, 70 प्रतिशत से अधिक आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगा है।
- पहले जहां 5-7 प्रतिशत मतदान होता था, वहां आज 50 प्रतिशत से अधिक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने लगा है।
- लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के समर्थन से जब से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तभी से यहां अशांति उत्पन्न हो गई है।
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने असंवैधानिक तरीके से धारा 370, 35ए की बहाली के लिए विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित किया है, वह राष्ट्र, दलित और संविधान विरोधी है।
- कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है।
- कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज बनाना चाहती है, उसके हाथों पर पत्थर सौंपकर उपद्रवी बनाना चाहती है।
- आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस षड्यंत्र के खिलाफ है, देश इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा।
- मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने धारा 370 बहाली का जो प्रस्ताव लाई है उसमें क्या कांग्रेस की सहमति है।
- कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का यह राष्ट्रविरोधी एजेंडा है, शेख अब्दुल्ला से लेकर उमर अब्दुल्ला तक ब्लैकमेल की राजनीति करते हैं।
- कांग्रेस फिर से धारा-370 बहाल करके यह बताना चाहती है कि वह बाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के खिलाफ है।
publicfirstnews.com