मप्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज झारखंड और विजयपुर चुनाव प्रचार पर रहेंगे। सीएम मोहन यादव यहां भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे । मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी आक्रामक भाषण शैली और ताबड़तोड़ अंदाज़ के चलते..पूरे देश में लगातार लोकप्रिय हो रहे है। पार्टी भी चुनाव प्रचार में उनका भरपूर इस्तेमाल कर रही है।

  • झारखंड की पोरेयाहाट, सारठ और देवघर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा
  • श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में करेंगे जनसभा
  • सबलगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम
  • प्रातः 9.30 बजे भोपाल से देवघर झारखंड रवाना
  • प्रातः 10.55 बजे दुमका जिले के पोरयाहत विधानसभा स्थित सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान में जनसभा
  • दोपहर 12 बजे देवघर जिले के सारथ विधानसभा के फूलचुआ मैदान में जनसभा
  • दोपहर 1.05 बजे देवघर विधानसभा के मोहनपुर के हटिया मैदान में जनसभा
  • दोपहर 3.50 बजे देवघर से ग्वालियर आगमन
  • सायं 4.25 बजे ग्वालियर से विजयपुर आगमन
  • विजयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता
  • रात्रि 8.30 बजे विजयपुर से सबलगढ़ जिला मुरैना आगमन
  • सबलगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम और रात्रि विश्राम

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.