मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है और अब मसाला उत्पादन में भी एमपी नंबर वन बन चुका है ।

HIGHLIGHTS FIRST

  • मध्यप्रदेश मसाला फसलों के उत्पादन में देश में पहले स्थान पर*
  • वर्ष 2023-24 में 54 लाख मीट्रिक टन उत्पादन*
  • मिर्च उत्पादन में देश में दूसरा स्थान*
  • मध्यप्रदेश मसाला फसलों का उत्पादन करने वाला देश का प्रथम राज्य बना*
  • वर्ष 2023-24 में प्रदेश के किसानों ने रिकार्ड 8 लाख 32 हजार 419 हैक्टयर में मसाला फसलों की बोनी कर, रिकार्ड 54 लाख टन से अधिक मसाला फसलों का उत्पादन किया,* गत वर्ष प्रदेश में 13 हजार 110 हैक्टेयर उद्यानिकों फसलों का विस्तार 42,730 किसानों को 44 करोड़ 85 लाख रूपये का अनुदान बाजार में मसाला फसलों, हल्दी, लहुसन, हरी और लाल मिर्च, अदरक, धनिया, मैंथी, जीरा और सौंफ की फसलों की बढ़ती माँग से भी कृषक इनके उत्पादन के प्रति आकर्षित विगत चार वर्षों में मसाला फसलों के उत्पादन में 2 लाख 16 हजार मैट्रिक टन की वृद्धि मसाला फसलों से अच्छी आय अर्जित कर रहे है किसान टीकमगढ़ जिले के ग्राम आलमपुरा के कृषक मोनू खान का हैं, जिन्होंने इस वर्ष 12 हैक्टेयर में शिमला मिर्च, टमाटर और हरी मिर्च की फसल लगाई।


प्रतिदिन 30 से 35 क्विंटल शिमला मिर्च बाजार में बेच रहे है, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है। खरगौन जिले के भीकनगांव ब्लॉक के कृषक राजेश कालड़ा की, जिन्होंने 12 एकड़ में केवल हरी मिर्च लगाई है, मिर्च की फसल 4 माह में विक्रय योग्य हो जाती है। इस वर्ष उन्हें 30 से 35 लाख रूपये की आय संभावित।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply