HIGHLIGHTS FIRST

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता विक्रम मेसी ने जताया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार।

फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर मेसी ने जताया सीएम यादव का आभार।

मेसी ने की सीएम यादव से वीडियो कॉल पर चर्चा।

सीएम यादव ने दिया मेसी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता।

मेसी से बोले सीएम मध्यप्रदेश में है फिल्म निर्माण को लेकर अपार संभावनाएं।

एमपी में आएं और फिल्में बनाएं।

सीएम यादव आज केबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म

होटल अशोक के ओपन थियेटर में रखा गया है विशेष शो।

फिल्म के अभिनेता मेसी भी देखेंगे सीएम के साथ फिल्म।

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ।

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है फिल्म।

सीएम यादव ने फिल्म को किया है मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.