HIGHLIGHTS FIRST
यूके से मप्र को मिले करोड़ों के प्रपोजल
उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात
सीएम मोहन की इंग्लैंड यात्रा पूरी
मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स से मिले सीएम मोहन
CM Mohan Yadav UK Tour: मध्यप्रदेश को यूके में 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम मोहन यादव का इंग्लैंड दौरा पूरा हो गया है। आखिरी दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मोहन 28 से 30 नवंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। वे म्यूनिख और स्टूटगार्ड में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इन्वेस्टर्स के सामने प्रपोजल रखेंगे।
सीएम मोहन ने क्या कहा ?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमारे लिए कई अर्थों में बहुत महत्वपूर्ण रहा है। सभी प्रकार के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश आए। आज बदलते दौर में मध्यप्रदेश में जो संभावनाएं हैं, उनको देखते हुए बड़े पैमाने पर नए निवेशकों ने रुचि दिखाई है। निवेश प्रस्ताव में हर तरह के सेक्टर जैसे चिकित्सा, उद्योग, माइनिंग और सर्विस शामिल हैं, एग्रीकल्चर में भी लोगों ने रुचि दिखाई है।
मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स से मिले सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव वार्विक यूनिवर्सिटी में देश के अन्य प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स से भी मिले। विद्यार्थियों से भी मिले। इस कैंपस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इस मॉडल को हम MP में भी लागू कर सकते हैं। इसके लिए यहां के विश्वविद्यालयों का मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ MOU कराएंगे। हम प्रयास करेंगे कि हमारे इंडस्ट्री के कैंपस में भी ऐसे रिसर्च सेंटर बनें, जिनका लाभ सभी को मिले।
PUBLICFIRSTNEWS.COM