एक संत सच्चा योगी हाथ पर हाथ धरा बैठा नहीं रह सकता

हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म सुरक्षित है-सीएम योगी

एक कार्य पूरा हुआ तो अगले कार्य की शुरुआत कर देना है

यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी में विहंगम योग संत-समाज की स्थापना का शताब्दी समारोह में शामिल हुए ……सीएम योगी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है….कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ …प्रधामंत्री जी ने स्वर्वेद महामन्दिर धाम का शुभारंभ किया था और मंदिर की तारीफ की थी ….एक संत सच्चा योगी हाथ पर हाथ धरा बैठा नहीं रह सकता आप तो एक बड़ी राष्ट्र प्रेम के एक महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ रहे है….

हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी जी कहते है कि हमारा हर काम देश के नाम होना चाहिए …अगर हमार देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है …22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लल्ला विराजमान हुए थे
अयोध्या में राम लल्ला विराजमान होकर के हम सब को आशीर्वाद दे रहे थे….उस दिन ऐसा कोई व्‍यक्ति नहीं होगा जिसकी ऑंखे नम ना हुई हो ….स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा को लेकर काशी चमक रहा है ….

नया भारत श्रेष्ठ भारत को हम देख रहे है

पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन से हम एक नया भारत श्रेष्‍ठ भारत को देख रहे हैं ….पीएम मोदी जी ने 21 जून को योग दिवस रूप में घोषित किया …

PUBLICFIRST.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply