उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेताओं ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है। विपक्षीय नेताओं के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गया है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील किया गया है। विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती गई है।
केशव मौर्य का बयान
कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस मुक्त यूपी हो चुका है. नेता और नीति दोनों नहीं है कांग्रेस के पास. कांग्रेस इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी. कांग्रेस जल्द देश में भी समाप्त हो जाएगी. 2027 में भी बीजेपी सरकार में आएगी. प्रदर्शन केवल ड्रामा है
PUBLICFIRSTNEWS.COM