बुंदेलखंड किसानों की मेहनत का साक्षी बन रहा है
अटल जी जैसा राजनेता असंभव है
पीएम मोदी भागीरथ बनकर के बेतवा लेकर आयेंगे
हर वर्ग की चिंता करने वाले नरेंद्र मोदी जी है
मप्र के मुखिया डॉ मोहन यादव छतरपुर दौरे पर है ..छतरपुर के सटई में सीएम डॉ मोहन किसान सम्मेलन में शामिल हुए …सीएम डॉ मोहन यादव ने बुंदेलखंड के लोगो की प्रशंसा की और कहा कि …बुंदेलखंड की धरती के लोगों ने कभी सिर नहीं झुकाया….छतरपुर में 160 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का आज मैंने भूमिपूजन किया ..
बुंदेलखंड किसानों की मेहनत का साक्षी बन रहा है
सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को कभी पानी की समस्या नहीं होंगी ..यहां के किसान मेहनती है ..बुंदेलखंड किसानों की मेहनत का साक्षी बन रहा है .
अटल जी जैसा राजनेता असंभव है
सीएम ने आगे कहा कि अटल जी जैसा राजनेता देश में असंभव है 5-5 मुख्यमंत्री के सामने अटल जी सीना चौड़ा करके विपक्ष में खड़े रहे है ..अटल जी का सपना आज पीएम मोदी साकार कर रहे है ..लोकतंत्र को गौरवान्वित अटल जी ने किया
हर वर्ग की चिंता करने वाले नरेंद्र मोदी जी है
सीएम ने आगे कहा कि गरीबों के बारे में सोचने वाले …हर वर्ग की चिंता करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी है …गरीब ,युवा , महिला, हर वर्ग के लिए पीएम मोदी नई- नई योजनाओं की सौगातें लेकर आ रहे है पीएम मोदी जी के कारण आज यह सौगातें मिल रही है ..
खेती की जमीन आप मत बेचना
सीएम डॉ मोहन यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खेती की जमीन आप कभी मत बेचना .. सोना बेच देना.मकान बेच देना..लेकिन खेती की जमीन कभी मत बेचना ..एक-एक किसान के खेत में एक नहीं तीन-तीन फसल होंगी …
विकास के कामों में कोई बाधा नहीं आएगी
सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में विकास के काम निरंतर हो रहे है और आगे भी होते रहेंगे कांग्रेस बुंदेलखंड को गरीब बोलती है लेकिन अब बुंदेलखंड गरीब नहीं है …प्रदेश में विकास के कामों में कोई बाधा नहीं आएगी ..
पीएम मोदी भागीरथ बनकर के बेतवा लेकर आयेंगे
सीएम डाॅ यादव ने कहा कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को खुद भागीरथ बनकर बुंदेलखंड आएंगे और केन बेतवा परियोजना लेकर आएंगें ..
PUBLICFIRSTNEWS.COM