केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान उत्तराखंड की तरह ही दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करने की बात कहकर बीजेपी के वैचारिक एजेंडे को अमलीजामा पहनाने की रणनीति का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि किस रूट के जरिए यूसीसी पर आगे बढ़ेंगे। यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा 2022 विधानसभा चुनाव का संकल्प था। वह पूरा किया गया और उत्तराखंड UCC लागू करने वाले अग्रणी राज्यों में होगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM