12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारी की जा रही है। इस बीच यहां कई ठग भी ताक लगाए बैठे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ये ठग महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे एक साइबर ठगी करने वाले गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
ठगी के लिए बनाई थी फर्जी वेबसाइट
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाईं। इसके माध्यम से वे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान और दर्शन आदि विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन देकर तीर्थयात्रियों से साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पंकज कुमार (35), वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20), वाराणसी के चौबेपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता (24) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29) के रूप में हुई है।
भव्य महाकुंभ की चल रही तैयारी
बता दें कि इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार भी बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही है। इस बार का महाकुंभ भव्य होने वाला है। यहां आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। वहीं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा देशभर से श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM