वेयरहाउस के किराये का भुगतान ना होने से नाराज़
मप्र सरकार को पहले जिलेवार देंगे ज्ञापन
आज मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन की आम सभा की बैठक होटल रेवा रिजेंसी एम पी नगर जोन-2 में सम्पन्न हुई ।बैठक में मध्यप्रदेश के एसोसिएशन के सभी सक्रिय सदस्य सम्मिलित हुए।बैठक में वेयरहाउस संचालकों ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की। सदस्यों द्वारा खरीदी नीति में सरकार को देने के लिए सुझावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एकमत होकर यह निर्णय लिया कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के बाद भी सरकार वेयरहाउस संचालकों के 2-3 वर्षों से लंबित गेहू, चना,मूँग, धान का किराया नही देती है तो एसोसिएशन लंबी लड़ाई लड़ेगी।प्रथम चरण में एसोसिएशन ने यह तय किया कि 23 जनवरी 25 को समस्त वेयरहाउस संचालक मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अपने अपने जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।उसके बाद भी किराए का भुगतान सरकार नही करती है तो धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM