पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । राजेश सक्सेना ।

HIGHLIGHTS FIRST

•   ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025: छोटे उद्योगों के लिए बड़े अवसर तैयार
•   एमएसएमई क्षेत्र में 21,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
•   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: युवाओं के लिए उद्यमिता के नए मार्ग

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र के लिए बड़े अवसरों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान एमएसएमई कंपनियों से 21,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे राज्य में 1.3 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही, नौकरी की तलाश में रहे युवाओं को उद्यमी बनने के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पीएम-मुद्रा, पीएम-विश्वकर्मा और एमएसएमई क्रेडिट गारंटी योजना जैसी महत्वपूर्ण पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से एमएसएमई क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और राज्य के युवाओं के लिए उद्यमिता के मार्ग प्रशस्त होंगे।

समिट के दौरान 600 से अधिक बी-2-जी (बिजनेस-टू-गवर्नमेंट) और 5,000 से अधिक बी-2-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें उद्योगपतियों, निवेशकों और एमएसएमई कंपनियों ने भाग लिया। इन बैठकों में वकी प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर), भगवती तीरथ पॉली कंटेनर्स इंडस्ट्री, इवेट लिमिटेड (भोपाल), आहाराम मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (नीमच), डीटवी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर) और ईजीटेक एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (भोपाल) जैसी प्रमुख कंपनियों ने राज्य में निवेश की रुचि दिखाई।

राज्य सरकार ने 2025 तक एमएसएमई क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं लागू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, एमएसएमई सेक्टर के लिए समर्पित इनक्यूबेशन सेंटर्स और इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स विकसित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय उद्यमों को वैश्विक निवेशकों और तकनीकी साझेदारों से जोड़ने में मदद मिलेगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से मध्यप्रदेश को एमएसएमई के लिए एक प्रमुख निवेश गंतव्य बनाने में सहायता मिलेगी और राज्य की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समिट राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करेगा। 

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply