पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।राजेश सक्सेना।

भोपाल, 2 अप्रैल 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों को समाज और सरकार का सहयोगी बताते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें पूरा प्रोत्साहन देगी।​

उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी और पारदर्शिता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए 5,260 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि प्रदान की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गत वर्ष का कोई भुगतान लंबित नहीं है, जिससे वृहद और छोटे उद्योग सभी लाभान्वित हुए हैं।​

इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित उद्योगपति
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्योगपतियों को इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।

सम्मानित उद्योगपतियों में शामिल हैं:​

एचईजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनीष गुलाटी

आयनेक्स के श्री अनिल खेमसारा

दावत राइस के श्री राजेंद्र

प्रिज्म सीमेंट के श्री राजेंद्र संचेती

बालाजी पैकेजिंग ग्रुप के श्री विकास मूंदड़ा

महाकौशल शुगर एंड पॉवर इंडस्ट्री के श्री नवाब राजा

उदीप सोशल वेलफेयर ग्रुप की सुश्री पूनम श्रोती

गोयल पेंट के श्री श्याम वैभव गोयल

आईसीसी इंफ्रा के श्री आरिफ जाफरा मंसूरी

आनंदन इंडस्ट्री के श्री अशोक आनंद

एमके इंडस्ट्रीज के श्री मनोज जैन

समरकूल इलेक्ट्रिकल्स एंड होम अप्लायंसेस के श्री आशुतोष तनुज गुप्ता

आरआरजी इलेक्ट्रिकल के श्री रंगाराव

भंवरदीप कॉपर के श्री आदित्य आकाश बाफना

जेके स्टोन के श्री जितेंद्र जैन

सुश्री आभा जैन

बालाजी कॉर्पोरेशन के श्री त्रिलोकी अग्रवाल

स्कायलार्क प्रोटीन्स के श्री जितेंद्र

नरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के श्री प्रमोद वर्मा

अलीशा फूड्स लिमिटेड के श्री एहसान

तिरुपति इंफ्रा के श्री दिलीप परयानी

ओटा इलेक्ट्रिकल सर्जिकल इक्विपमेंट के श्री भूपेंद्र

श्री संजय प्रसाद अग्रवाल

श्री पुनीत खुराना

श्री संदीप पाटीदार

श्री सुनील लड्ढा

श्री विशाल अनिल जोशी

श्री मनीष शाह

उद्योग जगत द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन
उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन करते हुए उनकी उद्योग-हितैषी नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है, जिससे उद्योगपतियों को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सहयोग मिला है।​

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल को अपनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे परिणाम लाने के लिए बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना और उनके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्योगपतियों को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Share.
Leave A Reply