गुणवत्तापूर्ण और सर्वसुविधायुक्त शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच ज़िले के जावद में महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय पहले सीएम राइज विद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था, जिसे अब महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
गरीब वर्ग के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की महत्वाकांक्षी पहल
मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई सांदीपनि विद्यालय परियोजना का उद्देश्य है – प्रदेश के हर वर्ग, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण और वैश्विक स्तर की शिक्षा मुहैया कराना। यह स्कूल ‘एक राष्ट्र, एक शिक्षा’ के विज़न को ज़मीन पर उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है।
विद्यालय में मिलेंगी ये सुविधाएं:
• आधुनिक स्मार्ट क्लासरूम
• आईसीटी, स्टीम और वोकेशनल प्रयोगशालाएं
• एनसीसी, स्काउट कक्ष, म्यूजिक-डांस रूम
• इन्डोर जिम, केफेटेरिया और मल्टी परपज कोर्ट्स
• विशेष प्री-प्राइमरी कक्षाएं और शानदार फर्नीचर
• खेलकूद की सम्पूर्ण सामग्री और विकसित ग्राउंड
• सर्व-सुविधायुक्त पुस्तकालय
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर फोकस
यह विद्यालय सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास का केंद्र बनेगा। इसमें विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत, नृत्य, कम्प्यूटर, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक और करियर काउंसलर भी नियुक्त किए गए हैं।
दूरी कोई बाधा नहीं – परिवहन सुविधा भी उपलब्ध
विद्यालय में 1 से 15 किलोमीटर दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि कोई बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रह जाए।
publicfirstnews.com
