पब्लिक फर्स्ट। उन्नाव। गोपाल महेश्वरी।

Highlights:

उन्नाव के साहबखेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना

पति ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या

खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक मानसिक तनाव में था

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, पारिवारिक कलह की आशंका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई। गांव के एक ही घर से चार शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति अमित, उसकी पत्नी गीता और दो मासूम बेटियां शामिल हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अमित मानसिक तनाव से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि पहले उसने पत्नी और बेटियों की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।

यह हृदयविदारक घटना न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तंत्र पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.