पन्ना, बुंदेलखंड:
बुंदेलखंड के “बृंदावन” कहे जाने वाले श्री जुगल किशोर मंदिर परिसर का भव्य विस्तार और “श्री जुगल किशोर लोक” के निर्माण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव 29 मई को करेंगे। यह ऐतिहासिक दिन महाराजा छत्रसाल की जयंती के अवसर पर तय किया गया है, जिनकी आस्था इस मंदिर से सदियों से जुड़ी रही है।

मुख्य आकर्षण:

  • मुख्यमंत्री का छत्रसाल प्रतिमा पर माल्यार्पण
  • विशाल जनसभा @ पॉलिटेक्निक मैदान
  • 200 वर-वधुओं का सामूहिक विवाह समारोह

प्रशासन तैयार:
कलेक्टर सुरेश कुमार और एसपी साईं कृष्ण थोटा ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलेभर में तैयारियाँ जोरों पर हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.