पब्लिक फर्स्ट। पन्ना। अनूप शुक्ल।

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) में वन्यजीवों की रहस्यमयी मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो सप्ताह में तेंदुए सहित तीन वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है। हाल ही में क्षेत्र कक्ष क्रमांक 537 (दक्षिण हिनौता) में एक नर तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।

डॉग स्क्वायड जांच में जुटा, पोचिंग की आशंका से इनकार

जैसे ही तेंदुए के शव की सूचना मिली, सतना डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामला गंभीर होते देख भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भी संज्ञान लिया और कलेक्टर एवं फील्ड डायरेक्टर को जांच के निर्देश दिए।

इस पर पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि इन मौतों में किसी भी तरह की शिकार (पोचिंग) की घटना सामने नहीं आई है। सभी मौतों को बीमारी के कारण बताया गया है।

मौत के पीछे बीमारी, रिपोर्ट का इंतजार

डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक:

  • सबसे पहले चार माह की मादा तेंदुआ शावक की लाश मिली थी।
  • इसके बाद गंगऊ क्षेत्र में भालू की लाश बरामद हुई।
  • अब एक नर तेंदुए की मौत ने चिंता बढ़ा दी है।

तीनों मामलों में मृत वन्यजीवों के सेम्पल एकत्र कर जांच के लिए शोध संस्थानों को भेजे गए हैं। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाई जाएगी

वन प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में अब वन्य प्राणियों की गहन निगरानी की जाएगी। हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिससे किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

फिलहाल स्थिति:

दो हफ्तों में तेंदुआ शावक, भालू और एक नर तेंदुए की मौत।

पोचिंग से इनकार, बीमारी को मौत की संभावित वजह बताया गया।

सेम्पल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.