मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3 जून को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी। राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाली इस बैठक की तैयारियां राजभवन में तीन दिन से चल रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। मंत्रियों के 2 जून शाम से पहुंचने की संभावना है, जिनके लिए एमपी टूरिज्म की होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री 3 जून को हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी पहुंचेंगे और रविशंकर भवन में रुकने के बाद बैठक में शामिल होंगे।
कलेक्टर सोनिया मीना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने राजभवन का दौरा कर बैठक स्थल और मंत्रियों के आवास सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन राजा भभूत सिंह की स्मृति में एक पार्क के नामकरण की भी तैयारी कर रहा है।
इन योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 जून को मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटन से जुड़ी 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मप्र पर्यटन विभाग के 5 प्रमुख प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे। इनमें जयस्तंभ क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से विकसित पाथवे योजना, धूपगढ़ में जलगली से पाइपलाइन और पंप हाउस निर्माण का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही पचमढ़ी के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण कार्य और सतपुड़ा रिट्रीट में किचन एवं रेस्टोरेंट का नवीनीकरण भी इस अवसर पर उद्घाटित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हांडी खो में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा व्यवस्था के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 2 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटक स्थलों पर बुनियादी विकास कार्य किए जाएंगे। पचमढ़ी को पॉलिथिन मुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत कांच की बोतलों में आरओ जल की आपूर्ति हेतु जल प्लांट की स्थापना भी की जा रही है। इन सभी योजनाओं से पचमढ़ी के पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी और यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनेगा।
पचमढ़ी में 7 साल पहले हुई थी कैबिनेट बैठक
पचमढ़ी में इससे पूर्व फरवरी 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी। इसके अलावा मार्च 2022 में चिंतन शिविर का भी आयोजन किया गया था।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
