HIGHLIGHTS FIRST :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के ग्राम कसमंडी कला के 866 किसानों को अब तक तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मिल चुकी है।
• राज्यभर में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 चल रहा है, जिसमें 75 जिलों के 5.7 लाख से अधिक किसान शामिल हो चुके हैं।
• इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, नई तकनीकों की जानकारी देना और खेती की लागत कम कर आमदनी बढ़ाना है।
• कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हापुड़ में किसानों से संवाद किया और सिंचाई, कीट प्रबंधन, पॉलीहाउस जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून के पहले या दूसरे हफ्ते में किसानों के खातों में आने की संभावना है, जिसके लिए eKYC अनिवार्य है।
• मौसम विभाग ने 7 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है, किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है|
publicfirstnews.com
