‘पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तुरंत खाते में आ जाएगा, बस इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें।’ क्या आपके मोबाइल पर भी कुछ ऐसे मैसेज आ रहे हैं? तो भूलकर भी झांसे में न फंसे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार सभी को है। देश के करोड़ों किसान जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना के 2000 रुपये खाते में कब आएंगे। लेकिन 2000 रुपये के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट खाली न हो जाए, इसलिए सावधानी रखना भी बहुत जरूरी है।

दरअसल पीएम किसान सम्मान योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं। साइबर अपराधी फर्जी App Link बनाकर लूटने की कोशिशों में लग गए हैं। इन फर्जी Apps के जरिए दावा किया जाता है कि यही आधिकारिक एप है और इस पर रजिस्ट्रेशन करके पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा तुरंत खाते में आने लगेगा। हाल ही में राजस्थान पुलिस ने ऐसे ही साइबर अपराधियों का पता लगाया है। पुलिस ने किसानों को सावधान किया है कि फर्जी मोबाइल लिंक से सावधान रहें।

कैसे कर रहे सेंधमारी

इस समय देश के करोड़ों किसान यह जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी। बस इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी फर्जी एप लिंक या APK File का मैसेज भेज रहे हैं। जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा, मालवेयर मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। इसके साथ ही उस व्यक्ति का सारा डाटा साइबर अपराधियों तक पहुंच जाएगा। अपराधी बहुत ही आसानी से आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं। यही नहीं ओटीपी, बैंकिंग एप और अन्य संवेदनशील जानकारियां भी उन्हें मिल जाएंगी। इस मालवेयर के जरिए वे आसानी से बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

नोट कर लें ये वेबसाइट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए केंद्र सरकार ने आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया हुआ है। साथ ही कई अन्य सुरक्षित माध्यम भी हैं, जिनके जरिए कोई रजिस्ट्रेशन कर सकता है। यह भी याद रहे कि सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह के लिंक का मैसेज नहीं भेजा जाता है। अगर कोई भी मैसेज आता है, तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विकल्प को ही अपनाएं।

  • केंद्र सरकार का आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
  • तहसील स्तर के कृषि कार्यालय
  • Google Play Store से आधिकारिक PM Kisan Moble App
धोखाधड़ी होने पर तुरंत करें शिकायत

अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो घबराएं नहीं, तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीक के पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराएं। यहां से आपको तुरंत ही मदद मिलेगी। हालांकि साइबर ठगी के मामले में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। इसलिए बिना जांच किए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त इस महीने किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक जुलाई से पहले 2000 रुपये की किस्त खाते में आनी चाहिए। पिछली बार एक महीने पहले फरवरी में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपये की 2000 रुपये की किस्त खाते में आई थी। माना जा रहा है कि इस हिसाब से जून में पैसा आ जाएगा।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.