भोपाल, 18 जून 2025 – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) के अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा:

“माननीय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी को इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) के अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व में मानव सभ्यता, संस्कृति और पारिस्थितिकी के प्रतीक बाघ, सिंह, तेंदुआ जैसी बिग कैट के संरक्षण व संवर्धन के वैश्विक अभियान में भारत सहित समस्त देशों को भी नई दिशा, ऊर्जा और गति मिलेगी।”

इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA) का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर बिग कैट प्रजातियों – जैसे बाघ, शेर, तेंदुआ आदि – के संरक्षण को सशक्त करना है। भारत के नेतृत्व में इस अंतरराष्ट्रीय मंच का सशक्त संचालन श्री भूपेंद्र यादव के अनुभव और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता के चलते और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह ट्वीट न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति मध्यप्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि प्रदेश भी इस वैश्विक पहल का सक्रिय भागीदार बनने को तत्पर है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.