सोमवार सुबह लखनऊ के जनता दरबार में एक 5 साल की बच्ची ‘वाची’ ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने दिल को छू लेने वाली गुहार लगाई। बच्ची ने मासूम अंदाज में कहा –
“प्लीज़… मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिए।”

मुख्यमंत्री योगी मुस्कुरा उठे और दुलार भरे लहजे में पूछा –
“कहां कराना है? 10वीं में या 11वीं में?”
जिस पर वाची ने जवाब दिया –
“अभी तो स्टार्टिंग करूंगी न…”

इस मासूमियत से भरी संवाद के बाद सीएम ने गृह सचिव संजय प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा –
“इसका एडमिशन हर हाल में होना चाहिए।”

सीएम ने सुबह 8 बजे आदेश दिया और चार घंटे में वाची का एडमिशन मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल ‘सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल’ में नर्सरी क्लास में हो गया। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 2 लाख रुपए है।


सीएम और वाची की बातचीत – हू-ब-हू

योगी: हम्म… तो स्कूल नहीं जाना चाहती?
वाची: (थोड़ा जोर से) नहीं… स्कूल जाना चाहती हूं।
योगी: तो फिर क्या चाहती हो?
वाची: आप स्कूल में एडमिशन करवा दो।
योगी: अच्छा, एडमिशन?
वाची: हां।
योगी: अच्छा, किस क्लास में?
वाची: सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में।
योगी: अरे किस क्लास में?
वाची: नाम नहीं पता मुझको।
योगी: टेंथ में कराएं? इलेवंथ में कराएं?
वाची: अभी तो स्टार्टिंग करूंगी न…
योगी: अच्छा।

इसके बाद सीएम ने मुस्कराते हुए बच्ची को बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।

वाची का एडमिशन और RTE का मामला

दरअसल, वाची को RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल आवंटित हुआ था, लेकिन स्कूल में उसका नाम नहीं चढ़ा था। बच्ची ने जब ये शिकायत सीएम से की तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और दाखिला सुनिश्चित करवाया।

स्कूल की ओर से जारी लेटर में लिखा गया कि वाची का नाम चौथी लॉटरी में आवंटित हुआ था और अब उसका कक्षा नर्सरी में दाखिला हो चुका है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.