हिंदू संगठनों ने पकड़े तीन युवक, दो नाबालिग लड़कियों के साथ थे मौजूद
उज्जैन में सोमवार दोपहर ईदगाह क्षेत्र में एक पार्क में तीन युवक दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पाए गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन युवकों को पकड़ लिया और अश्लील हरकतों का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी। बाद में मौके पर चिमनगंज थाना पुलिस पहुंची और युवकों को थाने ले जाया गया।
हिंदू नाम बताए, लेकिन पहचान मुस्लिम निकली
पुलिस जांच में पता चला कि तीनों युवक शुरुआत में अंकित, राहुल और राज नाम बताकर हिंदू पहचान का दावा कर रहे थे, लेकिन आईडी चेक करने पर उनकी असली पहचान मुस्लिम समुदाय से संबंधित पाई गई। पकड़े गए युवकों में से दो नाबालिग हैं, जबकि एक बालिग युवक का नाम सोहेल है।
मोबाइल से मिलीं फर्जी आईडी और चैटिंग डिटेल्स
थाने लाने के बाद जब युवकों के मोबाइल फोन की जांच की गई, तो उसमें 7 से 8 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी मिलीं, जो सभी हिंदू नामों से बनाई गई थीं। मोबाइल में कई लड़कियों के साथ फोटो, चैटिंग और सोशल मीडिया बातचीत भी पाई गई। पुलिस ने इसके आधार पर डिजिटल सबूत इकट्ठे करना शुरू कर दिया है।
लड़की ने की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने एक लड़के द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
परिवारों को बुलाकर समझाइश, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने लड़के और लड़कियों के परिवार वालों को थाने बुलाकर पूछताछ की। नाबालिगों को लेकर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। साथ ही, फर्जी पहचान और सोशल मीडिया के दुरुपयोग की धाराओं में भी केस दर्ज हो सकता है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
