मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा, ग्रामीण विकास, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण और जल-संवर्धन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का एक उप-कैंपस भोपाल में खोलने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1766 पुलों के मरम्मत कार्य के लिए 4572 करोड़ रुपये, और ‘वृंदावन ग्राम योजना’ के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) का भोपाल में कैंपस
गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का नया उप-कैंपस भोपाल में खुलेगा। इसके लिए RGPV परिसर में 10 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। जब तक स्थायी भवन का निर्माण नहीं होता, यह संस्थान अस्थायी रूप से अपने कार्य करेगा। इससे मध्यप्रदेश के युवाओं को रक्षा एवं सुरक्षा शिक्षा और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे।
1766 जर्जर पुलों की मरम्मत के लिए 4572 करोड़ रुपए की मंजूरी
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने पुलों की हालत खराब होने के कारण राज्य सरकार ने MP ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से इनके पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया है।
हर विधानसभा में ‘वृंदावन ग्राम’ विकसित होंगे
मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श ‘वृंदावन ग्राम’ विकसित किया जाएगा। इसकी न्यूनतम जनसंख्या 2000 होनी चाहिए और उसमें 500 से अधिक गोवंश होना आवश्यक होगा।
विकास के मानक:
गौशाला, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य भवन, आंगनवाड़ी, स्कूल, पुस्तकालय, सोलर स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, जैविक खेती, बायो गैस प्लांट, जल निकासी प्रणाली, ड्रिप सिंचाई, हर घर जल योजना आदि।
एक बगिया मां के नाम’ योजना का आगाज़
राज्य सरकार 30 हजार महिलाओं के स्व-सहायता समूह को आर्थिक सशक्तिकरण के तहत 30 हजार एकड़ भूमि पर 30 लाख उद्यानिकी पौधों का रोपण कराएगी। इस पर 900 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।
इस योजना के अंतर्गत पौधे, खाद, गड्ढा खुदाई, तारबंदी, जलकुंड आदि के लिए सहायता दी जाएगी। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान 1 जुलाई से 15 सितंबर तक सभी विभागों की भागीदारी के साथ चलेगा।
नदियों के उद्गम स्थलों पर वृक्षारोपण
राज्य की लगभग 100 नदियों के स्रोत स्थलों पर 10-10 एकड़ भूमि पर पौधारोपण हेतु 42 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
जल संरक्षण और ग्रीन MP अभियान
- 85 हजार खेत तालाब
- 1 लाख कुओं का पुनर्भरण
- 1000+ अमृत सरोवर
- 2500+ वन क्षेत्रों में जल संरचना
- 6 करोड़ पौधों का रोपण मानसून में
हायर एजुकेशन और सामाजिक सुधार
- 1266 नए फॉरेंसिक एक्सपर्ट पद स्वीकृत
- अजा/अजजा कार्यालय – मऊगंज, मैहर, पांढुर्णा
- 31 करोड़ का बजट ओबीसी छात्रावास मेस
- 4 जुलाई को लैपटॉप-साइकिल वितरण कार्यक्रम
कृषि उपार्जन लक्ष्य:
- मूंग: 3.51 लाख MT
- उड़द: 1.23 लाख MT
- उपार्जन तिथि: 7 जुलाई – 6 अगस्त 2025
- पंजीयन की अंतिम तिथि: 6 जुलाई
PUBLICFIRSTNEWS.COM
